69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता : छात्र व छात्रा वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को छात्र एवं छात्रा वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। विभिन्न राज्यों एवं संगठनों की टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में प्रभावशाली जीत दर्ज की।


छात्र वर्ग के मुकाबलों के परिणाम

छात्र वर्ग में दिल्ली ने नवोदय विद्यालय समिति को 20–10 से हराया। विद्या भारती ने सीबीएसई को 21–15 से पराजित किया। तेलंगाना ने आंध्र प्रदेश को 16–8 से तथा आईपीएससी ने उड़ीसा को 19–15 से शिकस्त दी।
उत्तराखंड ने असम को 21–6 के बड़े अंतर से मात दी, जबकि तमिलनाडु ने सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन को 33–1 से करारी हार सौंपी।

अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने बिहार को 18–7 से, झारखंड ने आईबीएसएसओ को 23–13 से, पश्चिम बंगाल ने पांडिचेरी को 10–5 से, महाराष्ट्र ने केरल को 15–7 से तथा उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 13–8 से पराजित किया।

ग्रुप मुकाबलों में मणिपुर ने तमिलनाडु को 24–13 से, गुजरात ने छत्तीसगढ़ को 18–6 से, पंजाब ने नवोदय विद्यालय समिति को 13–9 से तथा हरियाणा ने झारखंड को 21–11 से हराया। बिहार ने आईबीएसएस को 16–4 से तथा दिल्ली ने सीबीएसई को 20–5 से शिकस्त दी।

इसी क्रम में असम ने सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन को 10–1 से, केरल ने पांडिचेरी को 18–7 से, महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 19–8 से, उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 16–7 से तथा जम्मू-कश्मीर ने सीआईएससीई को 13–10 से पराजित किया।


छात्रा वर्ग में भी दिखा दमदार खेल

छात्रा वर्ग में पंजाब ने दिल्ली को 15–8 से, झारखंड ने आईबीएसएसओ को 7–2 से, हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 18–8 से तथा नवोदय विद्यालय समिति ने चंडीगढ़ को 8–5 से हराया। बिहार ने आंध्र प्रदेश को 21–5 से परास्त किया।

सीआईएससीई ने कर्नाटक को 6–5 से, उत्तराखंड ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को 13–2 से तथा मणिपुर ने सीबीएसई को 13–8 से शिकस्त दी।

मेजबान राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन को एकतरफा मुकाबले में 25–0 से हराया।

अन्य मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश ने तेलंगाना को 21–9 से, केरल ने आईपीएससी को 11–2 से, छत्तीसगढ़ ने असम को 20–6 से तथा दिल्ली ने झारखंड को 19–5 से पराजित किया।

अतिरिक्त मुकाबलों में तमिलनाडु ने गुजरात को 10–7 से, महाराष्ट्र ने विद्या भारती को 16–9 से, उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा को 20–1 से, मध्य प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 15–5 से एवं कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 17–6 से हराया।


अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

आयोजक विद्यालय पारोली के शारीरिक शिक्षक कानसिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला परिषद के वरिष्ठ लेखा अधिकारी राघव शर्मा, जिला कलेक्टर के निजी सचिव शांतिलाल सुथार एवं जवान सिंह चुंडावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें