अवैध चौथ वसूली और मारपीट से त्रस्त ठेला व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। सैंती स्थित राजीव गांधी पार्क के बाहर दिहाड़ी कर जीवनयापन करने वाले हाथ ठेला एवं खाद्य स्टॉल संचालकों ने अवैध चौथ वसूली और मारपीट से परेशान होकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सैंती निवासी कुछ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा हुए नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।

ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से राजीव गांधी पार्क के बाहर व आसपास ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के ही कुछ असामाजिक तत्व उन्हें डरा-धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। वसूली नहीं देने पर मारपीट की जाती है तथा यह कहते हुए धमकाया जाता है कि यह भूमि उनके बाप-दादाओं की है और हफ्ता देना पड़ेगा।

व्यापारियों के अनुसार ये लोग 200-200 रुपये की अवैध वसूली करते हैं तथा स्टॉलों से खाने-पीने की सामग्री बिना भुगतान किए ले जाते हैं। मंगलवार 6 जनवरी की शाम करीब 8 बजे एक वाहन में सवार होकर आए असामाजिक तत्वों ने हफ्ता मांगा। इनकार करने पर शंकरलाल के चेतक पानीपुरी के ठेले में तोड़फोड़ कर लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। इस दौरान शंकरलाल की पत्नी लक्ष्मी और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिससे उनके चेहरे व आंखों में चोटें आईं।

व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में भी पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में आपराधिक प्रकरण भी लंबित हैं। वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

ज्ञापन सौंपने वालों में शंकरलाल डांगी, राजू, देवकिशन शर्मा, प्रहलाद सिंह, नारायण माली, माधवदास, भेरूलाल, अर्जुन सिंह, किशन, देवीलाल, सुमित, जगदीश, राहुल सहित कई छोटे व्यापारी शामिल रहे। सभी ने चौथ वसूली बंद कराने, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें