भीलवाड़ा में विकास का महापर्व, अभिनेत्री मंदाकिनी करेंगी वार्ड 27 के विकास कार्यों का उद्घाटन

भीलवाड़ा। शहर के वार्ड नंबर 27 के लिए आगामी दिवस ऐतिहासिक होने जा रहा है। बॉलीवुड की चर्चित फिल्म राम तेरी गंगा मैली की अभिनेत्री मंदाकिनी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं महापौर राकेश पाठक कल भीलवाड़ा पहुंचकर वार्ड नंबर 27 में विभिन्न विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

वार्ड नंबर 27 के लोकप्रिय एवं कर्मठ पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में पिछले लगभग पाँच वर्षों से वार्ड में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं और अब यह विकास यात्रा एक नई ऊंचाई को छूने जा रही है। इस अवसर पर करीब 40 विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाएंगे, जो वार्ड की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदलने वाले साबित होंगे।

पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम अरिहंत हॉस्पिटल के पास स्थित सामुदायिक भवन, भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि वार्ड 27 में सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइटिंग सहित आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं और यह आयोजन उन्हीं विकास कार्यों की एक सशक्त कड़ी है।

इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे वार्ड में उत्साह का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा के नेतृत्व में वार्ड 27 विकास की एक मिसाल बनता जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें