गंगरार। स्थानीय जैन समाज द्वारा आगामी चातुर्मास गंगरार में आयोजित करने को लेकर भावपूर्ण विनती की गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल एवं जैन समाज के अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने किशनगढ़–देवडूंगरी मार्ग स्थित मदनगंज के शान्ति भवन में बिराजित प्रवचन चन्द्रिका उपप्रवर्तिनी जैन साध्वी मैना कंवर जी मसा, साध्वी कान्ता कंवर, प्रियदर्शना, कमल प्रभा एवं नव दीक्षिता मुदिता मसा (ठाणा पाँच) के दर्शन व वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जैन समाज प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा पंचारिया ने बताया कि साध्वी मैना कंवर जी मसा द्वारा गत चातुर्मास किशनगढ़ में ही संपन्न किया गया था, किंतु अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण विहार संभव नहीं हो पाया। चिकित्सकों एवं हृदय रोग विशेषज्ञों की सलाह पर उन्हें पूर्ण विश्राम की आवश्यकता बताई गई, जिसके चलते वे मदनगंज स्थित शान्ति भवन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।
गंगरार से पहुंचे शिष्टमंडल ने साध्वीजी की कुशलक्षेम पूछते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा आगामी चातुर्मास गंगरार में करने की भावभीनी विनती की। इस दौरान साध्वी मैना कंवर जी मसा ने गंगरार व अंचल के श्रावक–श्राविकाओं की धर्म साधना संबंधी जानकारी लेते हुए जीव मात्र के कल्याण हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
शिष्टमंडल में जैन समाज मंत्री सागरमल सुराणा, अशोक कुमार कोचिटा, सुजान मल लोढ़ा, सुनील लोढ़ा व भैरूलाल पगारिया शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पीपाड़ा (भीलवाड़ा), ज्ञानचंद कोचिटा (किशनगढ़), भोपाल सिंह खारीवाल (बड़ा मऊ), मानसिंह सिंघवी (अजमेर) सहित अनेक जैन श्रावक उपस्थित रहे।












