प्रतापगढ़। शहर के मंदसौर रोड स्थित नानेश नगर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां डेढ़ साल का मासूम बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे मुंह के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया।

मासूम की मां काली मीणा ने बताया कि उन्होंने बच्चे को बाथरूम में टॉयलेट करवाने के बाद बाहर छोड़ा था और स्वयं हाथ धोने लगीं। इसी दौरान सात वर्षीय बड़ी बहन छत पर पतंग उड़ाने चली गई। मासूम बच्चा उसके पीछे-पीछे छत पर पहुंच गया।

छत पर लगे लोहे के एंगल पर चढ़ने के दौरान मासूम का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। जब मां छत पर पहुंची तो बच्चा वहां दिखाई नहीं दिया। नीचे जाकर देखने पर मासूम गंभीर अवस्था में पड़ा मिला।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चिकित्सकों के अनुसार मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है।













