नेत्र ज्योति संरक्षण की मिसाल बना फॉलोअप कैंप

राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र, छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना के भतीजे, तथा मातुश्री स्वर्गीय गोपीबाई जी आंजना, पिताश्री स्वर्गीय भेरूलाल जी आंजना एवं बहिन स्वर्गीय कमला बाई जी आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अंतर्गत ऑपरेशन करवा चुके नेत्र रोगियों हेतु प्रथम फॉलोअप कैंप का आयोजन शुक्रवार को पेच एरिया परिसर, निंबाहेड़ा में किया गया।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान (जयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिसंबर को आयोजित शिविर में सैकड़ों निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए थे। उन्हीं रोगियों की ऑपरेशन उपरांत नियमित जांच, दवाइयों की समीक्षा एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के उद्देश्य से यह फॉलोअप कैंप आयोजित किया गया।

फॉलोअप कैंप के दौरान जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार वर्मा एवं डॉ. राशिद मेव के साथ नेत्र सहायक शिवराम सिंह, हाजी मोहम्मद, नर्सिंग ऑफिसर कृष्णा कुमारी, वार्ड बॉय सुरेश मीणा, राकेश कुमावत एवं आदित्य यादव द्वारा उपस्थित समस्त नेत्र रोगियों की गहन जांच की गई। चिकित्सकीय टीम ने मरीजों को नियमित दवा सेवन, आंखों की स्वच्छता, धूप एवं धूल से बचाव तथा भविष्य में आंखों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने फॉलोअप कैंप का अवलोकन किया तथा ऑपरेशन उपरांत स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेत्र रोगियों से आत्मीय संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी द्वारा निरंतर की जा रही इस जनकल्याणकारी सेवा की सराहना करते हुए कहा कि—
“नेत्र चिकित्सा शिविर केवल इलाज नहीं, बल्कि किसी के जीवन में पुनः उजाला लौटाने का सशक्त माध्यम है। समाज के सक्षम वर्ग को इस प्रकार की सेवा गतिविधियों में आगे आना चाहिए।”

फॉलोअप कैंप में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल आंजना, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोहर सिंह मीणा, सचिव नुसरत खान, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष दीपक धाकड़, विकास धाकड़, बाबू खान मेव, संजय मोदी, पूर्व पार्षद शांतिलाल लाडना, राजमल रैगर, मुकेश धाकड़, आशुतोष टांक, विकास संतोषपुरिया, समर्थ रैगर, बंटी मीणा एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें