चित्तौड़गढ़। मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गोड ब्राह्मण महासभा, चित्तौड़गढ़ एवं शेल्बी हॉस्पिटल, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथे निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 28 दिसंबर को प्रातः 10 बजे सांसद सीपी जोशी द्वारा किया जाएगा।
महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अमरकांत उपाध्याय ने बताया कि शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। आधुनिक जीवनशैली के कारण कैंसर एक आम बीमारी बनती जा रही है, जिसके उपचार एवं निदान हेतु डॉ. शिवम पांडे द्वारा परामर्श दिया जाएगा। वहीं डॉ. पुष्पराज पाटिल, वरिष्ठ न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन, ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी, स्लिप डिस्क, ब्रेन ट्यूमर, हेड इंजरी, स्ट्रोक, मिर्गी, माइग्रेन एवं डिमेंशिया संबंधी रोगों का निदान बताएंगे।
जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. योगेश कुचा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, गंभीर अर्थराइटिस, घुटना एवं कुल्हे का दर्द, लिगामेंट डैमेज, चलने-फिरने में परेशानी एवं अकड़न जैसी समस्याओं का उपचार करेंगे।
महामंत्री पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर के दौरान रोबोटिक तकनीक द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की जानकारी भी दी जाएगी। अत्यधिक वजन वाले, हृदय रोगी एवं अधिक उम्र के मरीजों के लिए VELYS रोबोटिक टेक्नोलॉजी अत्यंत कारगर है, जिसमें बहुत छोटा चीरा लगाया जाता है, रक्तस्राव कम होता है तथा मरीज शीघ्र ही चलने-फिरने लगता है।
संभागीय अध्यक्ष संदीप बोरा ने बताया कि शिविर में डॉ. मोहित तोमर, गैस्ट्रो सर्जन, गैस, एसिडिटी, पुराना कब्ज, दस्त, उल्टी में खून आना, भोजन निगलने में दर्द, शराब से लिवर खराब होना, गले एवं छाती में सूजन, खाते ही उल्टी होना जैसी बीमारियों का निदान करेंगे।
जिला महिला अध्यक्ष डॉ. लीला चतुर्वेदी ने बताया कि स्त्रियों में आम पाई जाने वाली बीमारी स्तन कैंसर की आवश्यक जांच एवं निदान हेतु मशीन चित्तौड़गढ़ के सांवरिया जी अस्पताल में लगाए जाने के लिए सांसद श्री सीपी जोशी का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडित अंकित शर्मा (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि शिविर के माध्यम से आमजन को कुल्हे, घुटने एवं रीढ़ की हड्डी के दर्द से निजात मिलेगी। वहीं नरेश चतुर्वेदी (दुर्ग) ने बताया कि मेवाड़ गुर्जर गोड ब्राह्मण महासभा मानव सेवा में अग्रणी संस्था है तथा अधिक से अधिक लोगों से रजिस्ट्रेशन कर शिविर में भाग लेने की अपील की।













