चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र बेंगू के ग्राम बिछोर निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, निम्बाहेड़ा में अध्ययनरत छात्र रूद्रप्रताप सिंह चुण्डावत का चयन मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली 89वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा) 14 वर्ष आयुवर्ग के अंतर्गत 10 मीटर एयर पीप साइट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में हुआ है।
राजस्थान टीम का दल आगामी 2 जनवरी 2026 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाणियो की ढाणी, पंचायत समिति लूणी, जोधपुर से प्रस्थान कर बिसनखेड़ी अकादमी, शारदा विहार बाल भवन, मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
गौरतलब है कि छात्र रूद्रप्रतापसिंह के पिता विजयसिंह चुण्डावत, वंडर सीमेंट, निम्बाहेड़ा में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पुत्र को पढ़ाई के साथ-साथ एयर राइफल शूटिंग में भी दक्ष बनाने के लिए निरंतर प्रेरित किया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय स्तर पर चयन के रूप में सामने आया है।
रूद्रप्रतापसिंह के राजस्थान टीम में चयन होने पर हरिसिंह चुण्डावत, मदनसिंह, जवानसिंह, देवेन्द्रसिंह, राघवेन्द्रसिंह, भुपेन्द्रसिंह, जसवंतसिंह राठौड़, विक्रमसिंह राठौड़, रणवीरसिंह, राज्यवर्धनसिंह, खुशमेंद्रसिंह, शूरवीरसिंह, दक्षराजसिंह, प्रद्युम्नसिंह सहित बड़ी संख्या में समाजजनों, परिवारजनों एवं चित्तौड़गढ़ जिले के खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।













