मेवाड़ सालवी समाज का वार्षिक कैलेंडर विमोचित

चित्तौड़गढ़। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मेवाड़ सालवी समाज (राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा) द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन बुधवार 7 जनवरी को किया गया। सालवी महासभा चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारियों ने एक सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम में कैलेंडर का विमोचन किया।

इस अवसर पर समाज की एकजुटता, सामाजिक चेतना एवं संगठन को सशक्त बनाने पर विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने कहा कि कैलेंडर समाज की गतिविधियों, परंपराओं एवं एकता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में महासभा प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, प्रदेश सचिव हंसराज सालवी, संरक्षक रतनलाल मेडिखेड़ा, भगवानलाल सालवी (गंगरार), जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी, महामंत्री प्रभुलाल सालवी, सभाध्यक्ष एवं सरपंच गोवर्धनलाल सालवी, संयोजक रोशनलाल सालवी, कोषाध्यक्ष किशोर सालवी, जिलामंत्री मुकेश सालवी, नगर महामंत्री मुकेश सालवी, खेल सह संयोजक प्रकाश सालवी, अजय सालवी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें