शहीद राधेश्याम गुर्जर की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर, 116 यूनिट रक्त संग्रह

चित्तौड़गढ़। बीएसएफ में देश सेवा करते हुए शहीद हुए स्वर्गीय राधेश्याम गुर्जर की पुण्यतिथि के अवसर पर गुर्जर खेड़ा नगरी में समस्त क्षेत्रवासियों एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहीद को समर्पित सेवा, संकल्प और देशभक्ति का जीवंत प्रतीक बन गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ गांव के प्रबुद्ध नागरिकों, युवा वर्ग एवं शहीद राधेश्याम गुर्जर के परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात रक्तदान शिविर की विधिवत शुरुआत हुई।

शिविर में गांव के युवाओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। सुबह से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से कुल 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का वातावरण बना रहा।

इस अवसर पर नारीशक्ति की सहभागिता भी प्रेरणादायी रही। शहीद सैनिक की पुत्री पायल गुर्जर, लक्षिता गर्ग एवं टीना कीर ने रक्तदान कर समाज को जागरूकता और सेवा का संदेश दिया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि देशभक्ति और सेवा भावना में नारी शक्ति अग्रणी भूमिका निभा रही है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीद राधेश्याम गुर्जर के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध कराना रहा। गांववासियों ने एकजुट होकर शिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रह का कार्य जिला सांवलिया ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। इस सेवा कार्य में गांव के युवाओं एवं नागरिकों ने पूरे दिनभर सहयोग प्रदान किया।

शहीद की स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर गुर्जर खेड़ा नगरी के लिए गौरव का क्षण बन गया, जहां हर युवा ने अपना लहू शहीद के नाम समर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें