सांसद सीपी जोशी के प्रयास रंग लाए, मावली स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस रुकेगी

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी के सतत प्रयासों से मावली रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक उदयपुर–मैसूर हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19667) के ठहराव को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय मावली एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत एवं सुविधा लेकर आया है।

सांसद सी.पी. जोशी की मांग पर रेलवे बोर्ड ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। नई व्यवस्था के अनुसार यह ट्रेन उदयपुर की ओर जाते समय मावली स्टेशन पर रात 9:45 बजे ठहरेगी, जो 5, 12 अथवा 19 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

इस ठहराव से मावली सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को मैसूर, बेंगलुरु, हुबली, मिराज, पुणे सहित अन्य प्रमुख शहरों की यात्रा में सुगमता मिलेगी। वहीं, इन शहरों से श्रीनाथजी के दर्शन हेतु आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन से मावली क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन एवं स्थानीय बाजार को भी विशेष लाभ होने की संभावना है।

इस उपलब्धि पर सांसद सी.पी. जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्रीय जनता ने भी इस जनहितकारी निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें