चित्तौड़गढ़। अतुल्य श्री पंजाबी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक एवं लोहड़ी समारोह का आयोजन 4 जनवरी 2026 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित भरत बाग में किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण बैठक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
बैठक का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैठक के उपरांत उसी दिन शाम 7 बजे से चित्तौड़गढ़ के पंजाबी समाज के सदस्यों द्वारा पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा।
समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जितेंद्र बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में राजस्थान के सभी जिला अध्यक्षों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में वर्ष 2026 की कार्य योजना, प्रदेश कार्यकारिणी के गठन, समाज के भवन निर्माण तथा समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता के मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के कार्यक्रम संयोजक के रूप में भरत डंग (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) एवं राजीव कपाई (जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी, चित्तौड़गढ़) की सक्रिय भूमिका रहेगी।













