चित्तौड़गढ़ के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम

चित्तौड़गढ़। करियर डिफेंस अकादमी, कुम्भानगर के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अंतरिम परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

अकादमी के संचालक गोपाल सेन ने बताया कि हाल ही में घोषित परिणामों में अकादमी के एक बैच के 60 छात्र-छात्राओं में से 58 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। इसके पश्चात अंतिम रूप से 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें 13 छात्र एवं 15 छात्राएं शामिल हैं।

गोपाल सेन मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के सेंगवा ग्राम पंचायत के निकट स्थित सेमलिया गांव के निवासी हैं। उन्होंने कुम्भानगर क्षेत्र में मात्र एक वर्ष के अथक परिश्रम और समर्पण के साथ अकादमी की स्थापना कर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उल्लेखनीय परिणाम देकर एक नई मिसाल कायम की है।

इस अकादमी में चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ करौली, भीलवाड़ा, डूंगरपुर सहित अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया और सफलता हासिल की। चयनित अभ्यर्थियों की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें