राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद परिसर स्थित ग्रामीण विकास अधिकरण सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के अंतर्गत प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों, स्टॉल व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता एवं आधारभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महोत्सव स्थल पर आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल के पास डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने, पूरे परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने महोत्सव के दौरान कंट्रोल रूम की स्थापना, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा की स्थिति में त्वरित समाधान के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु स्टॉलों की उचित ले-आउट प्लानिंग की जाए तथा स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यातायात, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर भी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अवाप्ति) सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव को सफल, सुव्यवस्थित एवं यादगार बनाने के लिए सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें