चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ द्वारा कृषि उपज मंडी का अवलोकन

चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ द्वारा कृषि उपज मंडी का अवलोकन


चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनील जागेटिया के नेतृत्व में आज व्यापार महासंघ के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधि मंडल मंडी कृषि उपज मंडी का अवलोकन करने गया पिछले काफी समय से चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ चित्तौड़ की कृषि उपज मंडी को चालू करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है और हर हाल में कृषि मंडी को चालू करना चाहता है ताकि किसानों को उचित मिले और कृषि मंडी चलने से चित्तौड़ के व्यापार में एक अच्छा उछाल हो क्योंकि आजकल चित्तौड़गढ़ व्यापार की ऑनलाइन मार्केटिंग से व्यापार की हालत खस्ता है और सभी शहरों में कृषि मंडी का चलना वहां के लोकल व्यवसाय के लिए एक रामबाण उपाय सिद्ध होता आया है चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ के महामंत्री rajkumar बज ने बताया कि हर हाल में व्यापार महासंघ स्थानीय जन सेवक जन नेताओं के सहयोग से कृषि मंडी के सचिव  संतोष मोदी  के नेतृत्व में लोकेश  तिवारी के निर्देशानुसार शीघ्र कृषि मंडी चालू करने का पूर्ण प्रयास कर रहा है चित्तौड़ के सभी व्यापारियों की मांग है कि चित्तौड़ की कृषि मंडी को चालू करना चित्तौड़ के विकास के लिए अति आवश्यक है ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिले इधर-उधर बाहर की मंडी निंबाड़ा नीमच की ओर नहीं भागना पड़े और यहीं पर उनको उचित मूल्य मिल जाए इसके लिए स्थानीय सांसद स्थानीय विधायको  राजस्थान के मुख्यमंत्री  भजनलाल  शर्मा साहब कृषि मंत्री चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर  सभी से के प्रयास से चित्तौड़गढ़ कृषि मंडी को चलाई जाएगी और सभी का सहयोग चित्तौड़ के विकास के लिए अपेक्षित रहेगा कृषि उपज मंडी की अवलोकन के लिए उपस्थित सदस्य चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ के संरक्षक सुरेश कुमार जैन विनोद मलकानी ओम प्रकाश लड्ढा संयोजक राजेश विरानी किरण डांगी सुनील कोठारी प्रतीक बोहरा उपाध्यक्ष लोकेंद्र भड़कतिया प्रहलाद पटवा ऐवंत मेहता सचिव प्रतीक बोहरा कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें