इमरजेंसी पर पीड़ित को तत्काल पुलिस सहायता

इमरजेंसी पर पीड़ित को तत्काल पुलिस सहायता

डायल करो 112 नम्बर और जल्द पाएं मदद।

पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा रवाना किये नो फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल।

चित्तौड़गढ़, । इमरजेंसी पर तत्काल पुलिस सहायता के लिए चालू की गई 112 सुविधा को लेकर पुलिस मुख्यालय से आवंटित सर्वसुविधायुक्त नो वाहनों को जिला पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के नो थानों में तत्काल सुविधा के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त *फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल* उपलब्ध रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पुलिस में किये गए नवाचार के तहत राजस्थान के प्रमुख शहरों में आपातकालीन हालत में तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नया सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत संकट की स्थिति पर 112 नंबर डायल करते ही पीड़ित को *फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल* द्वारा पुलिस की तत्काल सहायता मिलेगी। शुभारंभ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व मुकेश सांखला उपस्थित थे।

अत्याधुनिक संसाधनों के साथ पुलिसकर्मी पहुंचेंगे मौके पर

कोई भी व्यक्ति किसी भी संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त कर सकेगा। इस दौरान संकट में फंसे हुए व्यक्ति को कुछ ही पलों में पुलिस की सहायता मिल सकेगी। इस नंबर पर जानकारी देने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैस फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल से पुलिसकर्मी घटना के लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन मिल चुके हैं। डायल 112 नंबर की सुविधा संकट में फंसे लोगों को मिल सकेगी।

यहां उपलब्ध रहेंगे वाहन एफआरवी

उक्त वाहनों में उपयुक्त पुलिस बल आवंटित किया जाकर वाहनों का बेस पॉइंट निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार चन्देरिया थाने के चन्देरिया चौराहा, बस्सी व बिजयपुर थाने के बस्सी मोड़, मंगलवाड़ व डूंगला थाने के मंगलवाड़ चौराहा, भदेसर थाने के होडा चौराहा, भोपालसागर व आकोला थाने के पारी चौराहा, मण्डफिया थाने के चिकारडा तिराहा, राशमी थाने के तहसील चौराहा, सदर चित्तौड़गढ़ थाने के ओछ्ड़ी टोल व शंभूपुरा थाने के सावा चौराहा पर ये वाहन उपलब्ध रहेंगे। इससे पूर्व दस वाहनों को पूर्व में जिले के पुलिस थानों में आवंटित कर उनके बेस पॉइंट निर्धारित किये गए थे।

यह संसाधन उपलब्ध होंगे डायल 112 नंबर एफआरवी में

तत्काल सहायता उपलब्ध कराने वाला वाहन कई अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त होगा। इस वाहन में मेडिकल किट और हथियार भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा गाड़ी के चारों दिशाओं में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जो सीधे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं। किसी भी पीड़ित की सूचना पर यह गाड़ी अभय कमांड में बैठे पुलिस अधिकारी की सहायता से तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी। जिससे पीड़ित को तत्काल सहायता मिल सकेगी।

सूचना मिलने पर तुरंत रवाना हो जाएगा पुलिस वाहन

आपातकालीन सूचना डायल 112 नंबर पर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हो जाएगी। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस के इस *फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल* से पीड़ित को कम समय में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। जो अपराध की रोकथाम करने में पुलिस के लिए कारगर साबित होगी। इस वाहन में तीन पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा वाहन का चालक कंपनी का होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें