जैनम ने किया बेटी को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान
निम्बाहेड़ा।
समाजसेवा के क्षेत्र में अपनीं विशिष्ट पहचान रखने वाली संस्था जैनम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के महिला वार्ड में बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया।
जैनम ग्रुप की संरक्षक रिंकू सिंघवी ने बताया कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को राजस्थानी चूंदड़ ओढाकर एवं स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार खोपरा एवं बादाम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जैनम ग्रुप की अध्यक्ष उषा सिसोदिया, कांता भडक्तिया, उमा बोडाना, डिंपल मारू, प्रिया खेरोदिया, निर्मला कड़ावत, शांता चपलोत, वंदना जैन, मैना भडक्तिया, शशिकला भडक्तिया आदि सहित चिकित्सालय के स्टॉफकर्मी मौजूद रहे।
