खेलकूद का आयोजन बच्चों का हुआ सम्मान

कोलकाता श्री माथुर चतुर्वेदी सभा कोलकाता द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुकेश चतुर्वेदी (तरसोखर/रिसड़ा) की अध्यक्षता में बड़ा बाजार युवक सभा परिसर में 15 अगस्त  को विभिन्न आयु वर्ग हेतु खेलकूद का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हर आयु वर्ग द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता रहा

उक्त अवसर पर संस्था द्वारा अमित चतुर्वेदी फाउंडेशन तथा वान्या अकेडमी द्वारा प्रायोजित पुरुष्कार द्वारा उन छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2025 में 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है समान्नित होने वाले बच्चों में अपूर्व चतुर्वेदी, ध्रुव चतुर्वेदी, भाव्या चतुर्वेदी एवं इशिता चतुर्वेदी रहे ।

खेल कूद में मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों हेतु वाकिंग रेस, महिलाओं की रस्सीकूद, म्यूजिकल चेयर, पासिंग पिलो, पुरुषों की म्यूजिकल चेयर, बच्चों की विभिन्न रेस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन बॉलीबाल इत्यादि प्रमुख श्री माथुर चतुर्वेदी सभा के सचिव  सूर्य कान्त चतुर्वेदी “मोहन” द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक ईश्वर नाथ चतुर्वेदी, सुधीर चतुर्वेदी “नेता जी” , रामेश्वर दयाल चतुर्वेदी, अनुज चतुर्वेदी (नन्दू), भूदेव चतुर्वेदी, नीलकमल चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी, भुवनेश चतुर्वेदी, गोकरण चतुर्वेदी, नरेश चतुर्वेदी, राजेश चतुर्वेदी, अभिनव चतुर्वेदी, अतुल चतुर्वेदी, आयुष चतुर्वेदी, राजेश मिश्रा, संदीप चतुर्वेदी, भरत चतुर्वेदी, अनुज चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी एवं नूतन चतुर्वेदी, शिल्पी चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, मोहिनी चतुर्वेदी, सोनी चतुर्वेदी, कल्पना चतुर्वेदी, सुनीला चतुर्वेदी, उर्मिला चतुर्वेदी, अमृता चतुर्वेदी, भूमिका चतुर्वेदी तथा रिसड़ा, हिंदमोटर, बेलूर, लिलुआ , हावड़ा कोलकाता से अच्छी संख्या में समाज जन ने   कार्यक्रम को सफल बनायासंस्था के अध्यक्ष  मुकेश चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें