वाल्मीकी समाज ने सांसद से kha सफाई कर्मियों के रिक्त पद भरो रियायती दर पर मिले भूखंड
चितौडगढ वाल्मीकी समाज द्वारा सोमवार को चितौडगढ सांसद सीपी जोषी से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा। वाल्मीकी समाज ने महेन्द्र राठौड के नेतृत्व मे चितौडगढ सांसद से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमे उनके द्वारा नगर परिषद चितौडगढ मे रिक्त पडे सफाई कर्मचारीयों के पदो पर शीघ्र भर्ती करवाये जाने की मांग की। इसके साथ वाल्मीकी समाज के जो कर्मचारी नगर परिषद मे कार्यरत है, उनमे से पात्र कर्मचारीयों को रियायती दर पर भूखण्ड आवंटन कराये जाने की मांग की। इस पर सांसद चितौडगढ सीपी जोषी द्वारा उनकी मांगो को पूर्ण करने का आष्वासन दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्लाल जाट, भाजपा नेता अन्नत समदानी, हषवर्धनसिंह रूद्व, प्रषांत शर्मा सहित मेवाड वाल्मीकी सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष राजन मल्होत्रा, संस्थापक प्रकाष राठौड, सेवानिवृत तहसीलदार षिवनारायण मल्होत्रा, युवराज कण्डारा, राजेष आदिवाल, भगवतीलाल घारू, सुनिल कोटियाना, पुष्पा पंडित, बालमुकन्द घारू, ज्योति अटवाल, सन्नी लोठ, षिवम लोठ, रतन बेनीवाल, लखन चनाल, विनोद लोठ, रतन घावरी, विनोद छपरीबंद, रामलाल लोठ, राहुल सिंगोलिया, रवि चंदेला, संजय नकवाल, कमल किषोर घारू, जितेष मल्होत्रा, जाकिर, भैरूलाल घारू, अजय कोटियाना, विवेक घारू, तुषार लोठ, कुनाल लोटियाना, नरेन्द्र मल्होत्रा, रोहन राठौड, हषवर्धन कण्डारा, अकुष आदिवाल, जिवेष कण्डारा, कुलदीप कण्डारा, अखिल राठौड, विनोद देसाई, मुकेष राठौड, मुकेष खोखर, शंभूलाल नकवाल, प्रवीण मल्होत्रा, राजेष छपरीबंद, कालूलाल नकवाल, चन्द्रषेखर गोरण, दीपक लोठ, योगेष लोठ सहित बडीसंख्या मे वाल्मीकीजन उपस्थित थे।
