बीजेपी के 4 जिलाध्यक्षों की घोषणा: चित्तौड़गढ़ में गाड़री को तीसरी बार मौका

बीजेपी के 4 जिलाध्यक्षों की घोषणा: चित्तौड़गढ़ में गाड़री को तीसरी बार मौका भीलवाड़ा में मेवाड़ा, प्रतापगढ़ में कृष्णावत नए अध्यक्ष

बीजेपी में जिलाध्यक्षों के चुनाव की डेडलाइन निकलने के बाद अब भी कुछ जिलों में निर्वाचन हो रहा है। सोमवार को भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई। संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के 44 जिलों में से अब तक 31 में चुनाव हो चुके हैं

 

चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को चित्तौड़गढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में रतनलाल गाडरी को जिला अध्यक्ष चुना गया है गाडरी तीसरी बार जिला अध्यक्ष बन रहे हैं ।संभावना जताई जा रही थी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी के नजदीक माने जाने वाले निवर्तमान जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट को एक बार फिर रिपीट किया जा सकता है लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों में रतनलाल गाडरी को नया जिला अध्यक्ष चुना गया ऐसा बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह सहित पांचो विधायक की सहमति के बाद गाडरी के नाम पर मोहर लगाई गई है। हमने आपको कल ही बता दिया था की जिला प्रमुख के बदले जाने के बाद अब जिला अध्यक्ष भी नया ही होगा ।राजनीतिक घटनाक्रम को अगर देखा जाए तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी के रतन गाडरी काफी नजदीक है और पहली बार गाडरी को जिला अध्यक्ष भी कृपलानी ने ही बनवाया था ऐसे में गाडरी का जिला अध्यक्ष बना इस बात को साफ जाहिर करता है कहीं ना कहीं संगठन में श्री चंद कृपलानी को महत्व दिया जा रहा है और उन्हीं की पसंद के लोगों को पदों पर आसीन किया जा रहा है रतन गाडरी के जिला अध्यक्ष बनने के बाद जहां भाजपा में खुशी थी वहीं निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह खेमे के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया भाजपा कार्यालय में हुई निर्वाचन प्रक्रिया में चंद्रभान सिंह की मौजूदगी भी इस बात को इंगित करती है कि कहीं ना कहीं जिला अध्यक्ष के बदलाव की कहानी में चंद्रभान सिंह का भी रोल रहा है हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी सीपी जोशी के नजदीक माने जाने वाले रघु शर्मा ,श्रवण सिंह राव जिला अध्यक्ष की दौड़ में है और इनमें से भी नाम फाइनल हो सकता है लेकिन रतन गाडरी के नाम पर सहमति के बाद सभी अटकलें को विराम लग गया है ।रविवार को करीब 11 लोगों ने जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी की थी और अपने नामांकन दाखिल किए थे इनमें सागर सोनी, देवी सिंह राणावत, मिट्ठू लाल जाट, सीपी नामधराणी, रघु शर्मा ,श्रवण सिंह राव आदि शामिल है। जिला अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी मुकेश गर्ग के द्वारा की गई वहीं सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे ।संभाग सह प्रभारी मिथिलेश गौतम एवं जिला प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत लांबा, विधायक चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ,निवर्तमान जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, चुनाव सह प्रभारी मोहब्बत सिंह राठौड़,संभाग मीडिया सह प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ,गोवर्धन लाल जाट ,अनंत समदानी, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, अनिल ईनाणी ,नवीन पटवारी, ओम शर्मा ,लोकेश त्रिपाठी, महिला मोर्चा से इंदिरा सुखवाल, अर्चना चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे

चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बने रतनलाल गाडरी:बोले- पार्टी के हित के लिए करूंगा काम, तीसरी बार पार्टी ने जताया भरोसा

 

भाजपा ने आखिरकार चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष के रूप में रतनलाल गाडरी को चुन लिया है। रतनलाल गाडरी को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने का मौका मिला है।

इससे पहले जिला भाजपा कार्यालय में सुबह से लंबी बैठक हुई। इस बैठक में मंत्री जोगाराम कुमावत भी शामिल हुए। मीटिंग के बाद जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गाडरी ने कहा कि पार्टी के हित में जो भी करने का मौका मिलेगा, मैं वह करूंगा। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद

संघ कार्यकर्ता के बाद सरपंच पद से की शुरुआत

47 साल के रतनलाल गाडरी पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से एक बार भरोसा जताया है। रतनलाल गाडरी संघ के कार्यकर्ता है। इसके अलावा उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सरपंच पद से की थी। साल 2009 में उन्होंने भदेसर तहसील के धीरजी का खेड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ा और जीते। 2014 तक वे सरपंच रहे।

इसी बीच साल 2011 से 2014 तक वे भाजपा जिला महामंत्री रहे। उस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष वर्तमान सांसद सीपी जोशी थे। साल 2014 में ही उन्हें पहली बार भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया। वे 2016 तक जिलाध्यक्ष के पद पर थे। इसके बाद उन्हें साल 2018 से 2020 तक दूसरी बार बीजेपी जिलाध्यक्ष बनने का मौका मिला। इस साल वे तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने

भीलवाड़ा में मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को तीसरी बार मौका दिया गया है। मेवाड़ा के कार्यकाल में पार्टी ने 7 में से 6 विधानसभा सीट और लोकसभा चुनाव जीता था। सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रतापगढ़ में 6 नामों के पैनल में से महावीर सिंह कृष्णावत को जिलाध्यक्ष चुना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय में इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद थे।

अभी इन 13 जिलों में बाकी है जिलाध्यक्षों की घोषणा

बीजेपी में अभी भी 13 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा होनी बाकी है। इनमें जयपुर शहर, जयपुर देहात उत्तर, बीकानेर शहर और झुंझुनूं शामिल हैं। इसके अलावा दौसा, करौली, धौलपुर और टोंक में भी अध्यक्षों की घोषणा नहीं हुई है। जोधपुर उत्तर, डूंगरपुर के साथ ही बारां, बूंदी और झालावाड़ में भी जिलाध्यक्षों का चयन किया जाना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें