69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का दबदबा, लीग मुकाबलों में जोश और अनुशासन का प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर–14) के अंतर्गत लीग मुकाबले पूरे उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में जारी हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता के तहत देशभर से आई टीमों के बीच आठ अलग-अलग ग्रुपों में रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अनुशासित और दमदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

राजस्थान की छात्र एवं छात्रा टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत का क्रम बनाए रखा। निर्णायक मसूद उल हक ने सभी मुकाबलों के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि लीग चरण के मुकाबले बुधवार तक खेले जाएंगे, जिसके बाद गुरुवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी।

छात्र वर्ग में राजस्थान की बड़ी जीत

छात्र वर्ग में मेजबान राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 28–4 के भारी अंतर से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में आंध्र प्रदेश ने IPSC को 15–8 से, दिल्ली ने विद्या भारती को 25–14 से, महाराष्ट्र ने पांडिचेरी को 12–2 से तथा मणिपुर ने CBSE को 8–6 से हराया।

तेलंगाना ने उड़ीसा को 16–3 से, उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 20–14 से तथा पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 20–2 से पराजित किया। बिहार और झारखंड के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

छात्रा वर्ग में भी राजस्थान का प्रभावी प्रदर्शन

छात्रा वर्ग में राजस्थान ने असम को 23–2 से हराकर अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। पंजाब ने झारखंड को 12–0 से, CISCE ने आंध्र प्रदेश को 15–3 से तथा जम्मू-कश्मीर ने उड़ीसा को 10–5 से पराजित किया।

हरियाणा ने नवोदय विद्यालय समिति को 16–5 से, तेलंगाना ने IPSC को 17–5 से तथा छत्तीसगढ़ ने CBSE वेलफेयर को 25–0 से हराया। मणिपुर और केंद्रीय विद्यालय संगठन के बीच मुकाबला टाई रहा।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से किया परिचय

मुकाबलों के दौरान आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, जिला कलेक्टर के निजी सहायक शांतिलाल सुथार, कार्यालय अधीक्षक विवेक व्यास सहित अन्य अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

भोजन व्यवस्था की खिलाड़ियों ने की सराहना

देशभर से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता स्थल पर की गई उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था की खुले दिल से सराहना की। खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें समय पर स्वच्छ, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनके प्रदर्शन में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दीनदयाल नारायणीवाल, प्रमोद गौड़, रतन अहीर, सुनील सेठिया, कैलाश तोतला, सुमन जैन, दिलीप सिंह राव, विनोद सोमानी, कमलेश सोमानी, गिरिराज नारायणीवाल एवं नितेश डांगड़ा की टीम द्वारा निभाई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें