चित्तौड़गढ़ | खेल स्वस्थ, अनुशासित और सफल जीवन की कुंजी है। आज का युवा खेल एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहा है। भारत के अनेक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। वर्ष 2025 में भारत की पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीमों ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। इसी प्रकार डी. गुकेश ने 19 वर्ष तथा दिव्या देशमुख ने 20 वर्ष की आयु में शतरंज की विश्व चैंपियनशिप जीतकर युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया है।
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शुक्रवार को यह विचार उस समय व्यक्त किए, जब मोहनलाल सुखाड़िया इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद राजकीय महाविद्यालय घोसुण्डा की टीम का चित्तौड़गढ़ आगमन पर विधायक कार्यालय में सम्मान किया गया।
घोसुण्डा महाविद्यालय के महिपाल सिंह चुण्डावत ने जानकारी दी कि महाराणा भोपाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, उदयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय घोसुण्डा की टीम ने कप्तान दिनेश जाट के नेतृत्व में कोच धर्मसिंह राठौड़ तथा खिलाड़ी रामलाल जाट, किशन जाट, शिवलाल जाट, कमलेश जाट, सोनू जाट, गोविंद गुर्जर, भवानीसिंह, कैलाश गुर्जर एवं अभिषेक जाट के शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की टीम उपविजेता रही, जबकि बेंगू महाविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
चंदेरिया व्यापार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा का विधायक आक्या ने किया अभिनन्दन
चित्तौड़गढ़ | चंदेरिया व्यापार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा का शुक्रवार को विधायक कार्यालय पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर रोहिताश्व जाट, पूरण सिंह राणा, गोपाल गवारिया, मिठुलाल जायसवाल, ओमप्रकाश सुहालका, अरमान खान, विपिन शर्मा, अजय प्रजापत, रायसिंह, राकेश जायसवाल, प्रतीक शर्मा, शुभम मांझी, मुकेश काबरा एवं विजय बुनकर सहित बड़ी संख्या में चंदेरियावासी उपस्थित रहे।














