अन्जुमन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

चित्तौड़गढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार तथा राजस्थान कायमखानी महासभा जिला चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनांतर्गत अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित अन्जुमन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल, गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

अन्जुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में दो चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं तकनीशियन शामिल रहे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस शिविर की सफल क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ डॉ. ताराचंद गुप्ता स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ विकास आचार्य जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चित्तौड़गढ़, खुशवंत हिंडोनिया जिला प्रबंधक आईडीएसपी, नरपत सिंह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे।

इस बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें दंत रोग, त्वचा रोग, उदर रोग एवं रक्त संबंधी विकारों की जांच की गई।

इस अवसर पर अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सरपरस्त मोहम्मद खान कायमखानी, सदर मोहम्मद इकबाल “गुलशन”, सेकेट्री सैय्यद मोहम्मद इरशाद “बंटी”, राजस्थान कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष अल्लानूर खान (पूर्व लेखाधिकारी), स्कूल प्रिंसिपल शकीलुद्दीन शेख, मोतीलाल बिश्नोई, रोशन बिश्नोई, रतन गुर्जर, सलमान खान सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बनास बजरी लीज होल्डर मैसर्स श्री मांगीलाल बिश्नोई के निदेशक हरकलाल बिश्नोई, भीलवाड़ा द्वारा अन्जुमन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में प्रस्तावित अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु खनिज बजरी एवं क्रेशर गिट्टी निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।

शिविर के समापन अवसर पर आगंतुक अतिथियों, मेडिकल टीम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान की ओर से माल्यार्पण, पगड़ी बंधवाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें