चित्तौड़गढ़। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर मेवाड़ के आराध्य भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर को विशेष और भव्य रूप से सजाया गया है। नए साल के आगमन से पहले ही मंदिर परिसर को फूलों, पत्तियों और आकर्षक सजावटी आर्टिकल्स से इस तरह सजाया गया है कि श्रद्धालु देखते ही आकर्षित हो गए। मंदिर को सजाने के लिए करीब 4 लाख से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया गया है। रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूलों से सजा मंदिर परिसर नए साल की खुशियों और भक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आ रहा है।

मंदिर की सजावट के लिए लगभग चार लाख से ज्यादा फूल मंगवाए गए हैं, जिनसे पूरा परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा है। इन फूलों में रोजेस, ऑर्किड्स, हेलिकोनिया, लिलीज, ब्लू डेज़ी, जिप्सो फेलिया, ग्लैडियोलस, एंथुरियम, डिशबर्ड और क्रिसेंथिमम जैसे खूबसूरत फूल शामिल हैं। इन फूलों का चयन इस तरह किया गया है कि रंगों का संतुलन बना रहे और हर कोना आकर्षक दिखाई दे। इसके साथ ही करीब 2 क्विंटल पत्तियां और मालाएं भी सजावट में उपयोग की गई हैं, जिससे मंदिर में हरियाली और ताजगी का एहसास बना हुआ है।
श्री सांवलिया जी मंदिर की इस भव्य सजावट के लिए फूल देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ विदेश से भी मंगवाए गए हैं। पुणे, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ थाईलैंड से भी विशेष किस्म के फूल लाए गए हैं। थाईलैंड से डिशबर्ड, हेलिकोनिया और एंथुरियम जैसे आकर्षक फूल मंगवाए गए हैं, जो सजावट को और खास बना रहे हैं। इसके अलावा हाथी, हिरन और मोर जैसे सुंदर आर्टिकल भी लगाए गए हैं, जो सजावट में प्राकृतिक सुंदरता का एहसास कराते हैं। इन सभी चीजों को इस तरह सजाया गया है कि मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही एक अलग ही दिव्य अनुभूति होती है।

आयुष अग्निहोत्री ने बताया कि वे पिछले आठ से नौ सालों से श्री सांवलिया जी मंदिर परिसर में सजावट का काम कर रहे हैं। हर साल नए साल, बड़े त्योहारों और विशेष अवसरों पर मंदिर को अलग-अलग थीम में सजाया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ फूल पुणे से, कुछ दिल्ली से और कुछ थाईलैंड जैसे देशों से मंगवाए जाते हैं, ताकि सजावट में नयापन बना रहे। पूरी टीम कई दिनों की मेहनत से सजावट को अंतिम रूप देती है, ताकि श्रद्धालुओं को हर बार कुछ खास देखने को मिले।
इस बार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए कई आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए गए हैं। रंग-बिरंगे फूलों और सुंदर सजावटी वस्तुओं के बीच श्रद्धालु यादगार तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। फूलों की खुशबू से पूरा मंदिर परिसर महक उठा है, जिससे वातावरण और भी पवित्र और मनमोहक बन गया है। नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है।













