अरावली बचाओ आंदोलन: युवा कांग्रेस–NSUI की 35 किमी पदयात्रा, कलेक्ट्रेट गेट पर जताया विरोध

निंबाहेड़ा। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर अरावली पर्वतमाला को खनन माफिया को सौंपने की नीति के विरोध में आज मंगलवार को निंबाहेड़ा में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ तक की 35 किलोमीटर लंबी“अरावली बचाओ पदयात्रा” निकाली गई। यह पदयात्रा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री माननीय उदयलाल आंजना की प्रेरणा से प्रातः 7:00 बजे पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ हुई जो मांगरोल, सतखंडा, शंभूपुरा होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची।

अरावली संरक्षण के संकल्प के साथ निकली पदयात्रा

पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर अरावली पर्वतमाला का नैतिक दोहन करने के विरोध में, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने तथा सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट करना रहा। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता से पदयात्रा ने जनआंदोलन का स्वरूप ग्रहण कर लिया।

कांग्रेस नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

इस पदयात्रा में चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोदसिंह सिसोदिया, सरस डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, छोटीसादड़ी पंचायत समिति उप प्रधान विक्रम आंजना, निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, निंबाहेड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

गगनभेदी नारों से गूंज उठा चित्तौड़गढ़

पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “अरावली बचाओ”, निंबाहेड़ा से आई आवाज केंद्र सरकार मुर्दाबाद, लालों में लाल है भैया उदयलाल है, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे जोशीले नारों के माध्यम से जनचेतना जगाने का प्रयास किया। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची जिससे आमजन का भी व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ।

जिला कलेक्टर के ज्ञापन नहीं लेने आने पर कलेक्ट्री के गेट पर रखा ज्ञापन और कलेक्टर को किया दंडवत प्रणाम

पदयात्रा पश्चात सभी कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय में धरने पर बैठे जहां वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि वह निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय तक 35 किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं तो जिला कलेक्टर अथवा उनका कोई प्रतिनिधि उनका ज्ञापन नीचे आकर ले ताकि सभी कार्यकर्ता अपनी बात उनके समक्ष रख सके परंतु अधिकारियों ने संवेदनशीलता न दिखाते हुए पद यात्रियों की भावना का सम्मान नहीं किया तो सभी ने इसके विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही ज्ञापन को रखकर दंडवत प्रणाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में अवैध खनन से पर्यावरण, भूजल स्तर, वन्य जीवन एवं जनस्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण हेतु आगामी 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली पेशी के संदर्भ में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह राजस्थान की जनता की भावना अनुसार तथ्यों सहित सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश का पक्ष रखे हैं ताकि अरावली पर्वतमाला को बचाया जा सके।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय राव, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम अहीर, जीवन आंजना, कमलेश धाकड़, पिंकेश जैन, आजाद बापूलाल जाट, जगदीश मीणा, गुलाब धाकड़, निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, छोटीसादड़ी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गुर्जर, निंबाहेड़ा नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी, छोटीसादड़ी नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चपलोत, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव यशपाल सिंह शक्तावत, प्रदेश सचिव आशा राम गायरी,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव खुमेंद्र गुर्जर, संजय सेन, युवा कांग्रेस केली मंडल अध्यक्ष बंटी मीणा, युवा कांग्रेस कनेरा मंडल कन्हैयालाल मेघवाल, युवा कांग्रेस अरनिया जोशी मंडल अध्यक्ष राजू चारण, युवा कांग्रेस बाड़ी मंडल अध्यक्ष अजयसिंह राजपूत, युवा कांग्रेस ढोरिया मंडल अध्यक्ष उदयलाल मेनारिया, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दीपक धाकड़, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष भंवरसिंह शक्तावत, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष राहुल सेन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, कन्हैयालाल धाकड़, साजन सोनी, पंकज शर्मा, नितेश आंजना,संजय उपाध्यक्ष, मुकेश धाकड़, निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष ललित पहाड़िया, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश जाट गंगरार, अरनिया पंथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सरपंच कालूराम जाट, चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई से रवि जायसवाल, चित्तौड़गढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, नगर कांग्रेस महासचिव नितिन नागौरी, दुर्गेश भड़ाडिय़ा, सचिव आशीष अग्रवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश सयोजक दीपक सिंह सोलंकी, मांगरोल सरपंच गोपाल रूल, अरनिया जोशी सरपंच गजेंद्र पालीवाल, डाला किशनपुरा सरपंच बाबूलाल धाकड़, टाई सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, ढावता सरपंच राधेश्याम मीणा, अभिनव शर्मा, राजेश धाकड़,जुगल धाकड़, कवरलाल धाकड़, अंकित जाट मांगरोल, रतन मेघवाल, यश सेन, दीपक दुबे, भेरूलाल कुमावत, देवीलाल मीणा, अरविंद अहीर, गोपाल जनवा, देवनारायण दुबे, प्रकाश जाट गंगरार, पवन गुर्जर, विकास धाकड़ बडावली, विकास संतोषपुरिया, विनय पटेल, मुकेश जाट, कमलेश धाकड़, राहुल धाकड़, अशोक डांगी, सुरेश मीणा, दिनेश गायरी, कालू आंजना, ओम पुष्करणा, कैलाश धाकड़, राजेश चारण, हनी धाकड़, बंशीलाल मीणा, रामरतन गुर्जर, राजू आंजना, ललित नायक, हितेश भांभी, राहुल शर्मा, ललित सालवी, दशरथ जटिया, अर्जुन नायक, केसरीमल मीणा, दिलखुश मीणा, गणपत आंजना, समरथ रेगर, राघव लड्डा , विक्की चोपड़ा, विपिन आंजना, राजेश अस्तोलीय, करणसिंह आंजना, दिनेश जाट, बाबूलाल सालवी, बाबूलाल गुर्जर, यशवंत धाकड़, आशुतोष टांक, दिनेश मेनारिया, कमलेश डांगी, इंद्रजीत बारेठ, रतन मेघवाल, नवरत्न गुर्जर, रामनिवास धाकड़, दिनेश धाकड़, मिट्ठूलाल धाकड़, जगदीश मेघवाल, रामलाल अहीर, मोहित राठौड़, संदीप आंजना, जयसिंह मीणा, यूएस शर्मा, बाबू खान मेव, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट शांतिलाल लाड़ना, विजय आंजना, राकेश कुमावत, सागर गुर्जर, संजय साहू, संजय गायरी, आशीष टांक, गणपत आंजना, अजय शर्मा, धीरज जैन, भरत आंजना, सज्जन सिंह, हुकमीचंद जाट, दिनेश गुर्जर, संजय धाकड़, विक्रम आँजना, अभिषेक आँजना, रामेश्वर अहीर, सिदार्थ साहू, अक्षय जाट, समीर मीना, परसराम जाट, हर्षित सुथार, पप्पू जाट, विक्रम धाकड़, उदयराम धाकड़, कन्हैयालाल वैष्णव, प्रिंस नायक, राजेंद्र जाट, श्रीनिवास नायमा, कवरलाल भील, सूरज माली, नटवर गहलोत, अंकित जाट चिक्सी, राकेश मेनारिया, भावलिया सरपंच उदयलाल भील, दिनेश धाकड़, महेश मीणा, सूरज मीणा, अर्जुन गिरी, शिल्पन साहू, यशवंत सिंह रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें