नववर्ष पर मंडफिया में सांवलियाजी मंदिर में कड़ी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था

चित्तौड़गढ़। मंडफिया स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर देश–प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा, यातायात एवं कानून-व्यवस्था संबंधी प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सुगम एवं व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचाव के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में विशेष पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष के दौरान मंदिर परिसर एवं इसके आसपास के समस्त क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड, नाका पॉइंट्स एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक बैरिकेडिंग की गई है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश एवं निकास के लिए पृथक-पृथक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर सहित मीरा सर्किल, भादसौड़ा बायपास नाका एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति से त्वरित निपटान हेतु मंडफिया पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिला पुलिस कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा गया है तथा क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पृथक-पृथक पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं तथा भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। यातायात पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके।

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडफिया क्षेत्र की संपूर्ण सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दो सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सेक्टर-1 में मुख्य मंदिर परिसर एवं विभिन्न नाका पॉइंट्स की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह रहेंगी, जबकि सेक्टर-2 में यातायात, पार्किंग, डायवर्जन एवं नाकाबंदी व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ होंगे। इनके सहयोग हेतु वृत्ताधिकारी भदेसर विनोद लखेरा एवं थाना अधिकारी मंडफिया गोकुल डांगी उपनिरीक्षक के रूप में तैनात रहेंगे। संपूर्ण सुरक्षा, यातायात एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 250 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सहयोग हेतु सेक्टरवार कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई है।

मंदिर मंडल द्वारा नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार के विशेष या विशिष्ट दर्शन की व्यवस्था पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाना तथा फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे शांति एवं अनुशासन बनाए रखें, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा एवं यातायात निर्देशों का पालन करें, भीड़ में अपने साथ कीमती वस्तुएँ लेकर न चलें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी अथवा कंट्रोल रूम को दें, ताकि नववर्ष पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें