चित्तौड़गढ़। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” आंदोलन के तहत आज जिला मुख्यालय स्थित जिलाधीश कार्यालय चौराहा, महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि उपवास में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आम नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया, प्रदेश सचिव डॉ. ललित बोरीवाल, रंजना लाड़, पूर्व डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व सभापति संदीप शर्मा, सुभाष शारदा, सेवा दल राष्ट्रीय सचिव पीयूष त्रिवेदी, प्रमोद मोदी, सुमंत सुहालका सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ा मनरेगा कानून भाजपा सरकार द्वारा लगातार कमजोर किया जा रहा है। ग्रामीण मजदूरों की करोड़ों रुपये की मजदूरी बकाया है, रोजगार के दिन घटाए जा रहे हैं और कानून की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया ने कहा—
“मनरेगा गरीब की रोज़ी-रोटी है। इसे कमजोर करना सीधे-सीधे ग्रामीण भारत पर हमला है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ 45 दिनों तक सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।”
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा—
“यह केवल एक योजना का नहीं, बल्कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकार का सवाल है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को खत्म नहीं होने देगी।”
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि 12 जनवरी से गांव-गांव जाकर जनता को मनरेगा के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम भील, परमेश्वर कुमार जाट, लाल सिंह जाट, नारायण जाट, पारस जैन, दिनेश चास्टा, जिला पदाधिकारी दिनेश गुर्जर, अरुण कंडारा, आज़ाद पालीवाल, भोपराज टाक, रफीक खान, मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, विजय चौधरी, विनोद लड़ा, अशोक लड्डा, रतनलाल अहीर, गोविंद कोठारी, दिनेश शर्मा, सुखराज सालवी, रोशन लाल जाट, देवीलाल भील, अशोक वैष्णव, शम्मी सिंह, राजेश सरगरा, राजू खटीक, युवा प्रदेश सचिव चक्षु शर्मा, एसीसी प्रदेश सचिव अजय लोट, शिल्पन साहू, गोटू अली, अनिल सेठी, धर्मेंद्र मुंद्रडा, असलम अली, गुड्डू खान, रोहित कोडली, हिमांशु बारेगामा, राजेश खोईवाल, अभय मेहता, कमलेश त्रिवेदी, दिनेश अहीर, हीरालाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, गजानंद गुर्जर, सना खान, शैलेंद्र सिंह चुंडावत, दीपक सिंह राठौड़, पप्पू जाट, जसवंत सिंह आंजना, प्रिंस बाबेल, सफीना खान, राबिया खान, अकरम मंसूरी, गोपाल सालवी, अंकुश सुराणा, वी.डी. दशोहरा, राजा शेख, राजीव सोनी सहित जिलेभर से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास में भाग लिया।












