जिला चिकित्सालय में शुरू हुई सोनोग्राफी की नियमित सेवाएं

 

विधायक कृपलानी के निर्देश के बाद दो चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी

निम्बाहेड़ा।

जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में आने वाले मरीजों खासकर महिला प्रसूति मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देश पर लंबे समय से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को सुचारू रूप से आरम्भ कर दिया गया है।

जिला चिकित्सालय में पिछले कई माहों से सोनोग्राफी मशीन बंद होने से महिला रोगियों को अन्यत्र जाना पड़ रहा था। इसकी सूचना विधायक कृपलानी को मिलने पर इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सालय प्रशासन को सोनोग्राफी मशीन के शीघ्र सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए। इस पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघव सिंह ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन के नियमित संचालन के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधव सिंह मीणा तथा सामान्य सोनोग्राफी के लिए डॉ. अशोक कुमावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये चिकित्सालय समय में मरीजों को नियमित अपनी सेवाएं देंगे। सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं जिला चिकित्सालय में ही आरम्भ होने पर अब मरीजों का उपचार सुलभ हो सकेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें