राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। कलक्टर ने बुधवार को अपने नाथद्वारा दौरे के दौरान कोठारिया ग्राम में पहुंच कर एक कृषक के खेत पर जाकर स्वयं टैबलेट से गिरदावरी की। तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत गिरदावरी की प्रक्रिया जारी है। कलक्टर ने गिरदावरी के संबंध में सभी पेंडिंग कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पटवारी सहित अन्य मौजूद रहे।


