डबल इंजन सरकार ने बजट में समृद्ध और मजबूत राजस्थान की रखी आधारशीला – सीपी जोशी

जयपुर, । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज विधानसभा पहुंचकर वित्त मंत्री दिया कुमारी का बजट भाषण सुना। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का बजट समृद्ध और मजबूत राजस्थान की आधारशीला रखने वाला है, जिसमें आमजन की सुख-सुविधा और मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट में दी गई सौगातों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
सीपी जोशी ने कहा कि बजट में किसान, युवा, महिला, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सड़क, मैट्रो रेल से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में जनता को महत्वपूर्ण सौगातें मिली है।
सीपी जोशी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रूपये करने, गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, कृषि विकास योजना के तहत 150 करोड़ रूपये से नई कृषि तकनीकों पर काम करने, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राज्य की तरफ से 50 करोड़ का प्रावधान करने, अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने जैसी घोषणाओं से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में अगले वित्त वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाने की घोषणा से युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाने और 750 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंडिंग उपलब्ध करवाने, 150 करोड़ से कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना, युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा उद्यमी योजना की शुरूआत करने, युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने, 500 करोड़ रूपये के विवेकानंद रोजगार सहायता केन्द्र की घोषणा से भी युवाओं को लाभ मिलेगा।
सीपी जोशी ने कहा कि बजट में प्रदेश के नए जिलों को एक हजार करोड़ का फंड देने, बालोतरा, जैसलमेंर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड़ बनाने, 3500 करोड़ का मां फंड बनाने की घोषणा, 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़ने, सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे लगाने, दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना शुरू कर घुमंतु परिवारों 25 हजार आवासीय पट्टे देने, शहरी निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाने, राजस्थान में नागरिक सुरक्षा कानून लाने, पुलिस को 1000 गश्ती वाहन देने व 1500 नए पद सृजित करने, राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने, आंगनवाड़ी में सप्ताह में 5 दिन दूध देने, 10 लाख नए परिवारों को को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने, मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने, गर्मियों में पेयजल संकट से बचाव के लिए अगले वर्ष 1000 ट्यूबवैल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा, निशुक्ल सोलर प्लांट लगाते हुए प्रतिमाह निशुल्क बिजली की घोषणा 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट करने, स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, भीलवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, मंडावा, किशनगढ़, भिवाड़ी, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाओं से एक विकसित, सुरक्षित और मजबूत प्रदेश का निर्माण होगा।
राजस्थान सरकार ने बजट में राजस्थान की प्रगति का रखा रोड़मैप – गौतम दक

सहकारिता और नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का बजट विकसित राजस्थान की दिशा में एक और कदम रखने वाला है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग के हित का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट प्रावधानों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
दक ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रूपये करने,अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने जैसी घोषणाओं से अन्नदाता किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा। दक ने गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, कृषि विकास योजना के तहत 150 करोड़ रूपये से नई कृषि तकनीकों पर काम करने, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राज्य की तरफ से 50 करोड़ का प्रावधान करने, गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में अगले वित्त वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाने की घोषणा से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाने और 750 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंडिंग उपलब्ध करवाने, 150 करोड़ से कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना, युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा उद्यमी योजना की शुरूआत करने, युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने, 500 करोड़ रूपये के विवेकानंद रोजगार सहायता केन्द्र की घोषणासे युवाओं को लाभ मिलेगा।150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी।सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की घोषणा- एक हजार ट्यूबवेल्स और 1500 हैंडपंप लगाए जाएंगे।10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे जिससे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी। 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा।हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी। शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी।बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे।2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे

राजस्थान सरकार के बजट में अन्नदाता किसानों की पी एम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9000 रुपए करने की घोषणा से किसानों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र के साथ अब निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियों को पाने का अवसर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सौगात है। राजस्थान की रोजगार नीति 2025 लाना उन युवाओं के प्रति संवेदनशीलता है जो कई वर्षों से पेपर लीक जैसी घटनाओं से आहत हैं। कुल मिलाकर ये बजट सभी वर्गों के कल्याण के लिए है जो स्वागतयोग्य है। सुधीर जैन, उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी भाजपा
सर्वजन हिताय की परिकल्पना लिए युवा, बुजुर्ग, किसान एवं उद्योग वर्ग के विकास को समर्पित है यह बजट- विधायक कृपलानी

निम्बाहेड़ा।राजस्थान सरकार की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जो बजट प्रस्तुत किया है, यह राजस्थान के युवा, बुजुर्ग, किसानों एवं उद्योगों को बढ़ावा देते हुए सर्वजन हिताय की परिकल्पना को पूर्ण करता है।
राजस्थान सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस बजट में राज्य के युवाओं, किसानों सहित हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है।
विधायक कृपलानी ने सीएम शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस बजट में जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा की बेड क्षमता 150 से बढ़ाकर 300 की गई है, इससे जिला चिकित्सालय की सुविधाओं में भी वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियों को उच्च चिकित्सकीय सेवा के रूप में मिल सकेगा। कृपलानी ने बताया कि बजट में निम्बाहेड़ा के पत्थर व्यवसाय को गति देने के लिए स्टोन पार्क निर्माण तथा राज्य के खनन पट्टाधारकों की समस्याओं को देखते हुए क्वारी लाइसेंस की देय फीस में राहत देते हुए 5 हजार से 3 हजार रुपये करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से निम्बाहेड़ा क्षेत्र के सैंकड़ों खनन पट्टाधारकों को लाभ मिलेगा। वहीं निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी से गणेशपुरा वाया कंडेला (रिंग रोड़ 3 किमी) के लिए 2 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है, इससे क्षेत्र के आमजन का आवागमन सुगम हो सकेगा।
कृपलानी ने बताया कि इसके साथ ही बजट में सामाजिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने, किसानों की सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार करने, सूर्य घर योजना के अंतर्गत 100 यूनिट की छूट को बढ़ाकर 150 यूनिट करने, 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल ग्रामीण पथ निर्माण, 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत एनएफएसए से जोड़ने, आगामी वर्ष में 50 हजार नए कृषि विद्युत कनेक्शन एवं 5 लाख घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सड़क निर्माण के लिए 10-10 करोड़ तथा आमजन की सुनवाई के लिए विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र निर्माण की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है।
राज्य के लोकहितार्थ आए बजट को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश चंद्र आंजना, वरिष्ठ नेता नितिन चतुर्वेदी, नगर मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा पूर्वी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कनेरा अध्यक्ष जुगल धाकड़, छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम गोपावत, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, वरिष्ठ नेता प्रहलाद सोनी, ममता शारदा, पारस पारख, सुरेश खेरोदिया, विरेश चपलोत, मोतीलाल आहूजा, प्रदीप मोदी, उमेश तोतला, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नीलेश मेहता, पूर्व पार्षद अविनाश गोठवाल, गजेंद्र सिंह, अतुल सोनी, जगदीश चंद्र माली, प्रेम बाहेती, सुधा सोनी, माया भाम्भी, कला देवी मालवीय, देवयंति शर्मा, संजू कुंवर, सुमित्रा सोनी, अनिता जाट, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जसपाल गुर्जर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ अर्जुन सिंह राठौड़, महेंद्र जाखड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, ओबीसी मोर्चा लाला दशोरा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष फतहलाल मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा असलम गौरी, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, दिनेश सोमानी, सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर वर्ग को सशक्त बनाने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रति आभार जताया है।
आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था हर घर में खुशहाली की गारंटी को समर्पित पर बजट – अर्जुन लाल
भाजपा की राजस्थान सरकार का बजट 2025-26, प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की गारंटियों और मुख्यमंत्री भजनलाल के संकल्पों ‘‘आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, विकसित’’ एवं ‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर फलित करने का मजबूत रोड मैप है।
इस बजट में गरीब कल्याण, अन्नदाता का उत्थान, मातृशक्ति का सम्मान और नौजवानों की मुस्कान समाहित है। बजट में मातृशक्ति का दर्शन है, तो राम राज्य का विजन भी। खुशहाल राजस्थान को समर्पित इस बजट के माध्यम से प्रदेश समृद्धि एवं उन्नति के नूतन कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और जन-जन के सर्वांगीण कल्याण को समर्पित एक लोक हितैषी बजट के लिए मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का हार्दिक अभिवादन करते हुवे कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने प्रतिक्रिया देते हुवे कहा की राजस्थान सरकार का बजट 2025-26 कपासन विधानसभा में मत्रिकुंडीया को टूरिस्ट सर्किट एस विकसित किया जायेगा,अंनगड बावजी से सोहन खेडा 3.5 किमी सडक के लिए 1 करोड़ 50 लाख, आकोला के फलासिया 17 किमी सड़क के लिए 22 करोड़, राशमी सामुदायिक स्वस्थ केंद बेड शमता का विस्तार व् भवन निर्माण, नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सोनियाणा, Eco Crafting Opportunity/ Weaving a Sustainable Future/ Green Textile के तहत हस्त छपाई को प्रोत्साहित करने के लिए आकोला में HUB का निर्माण (05 करोड़), PHED सहायक अभियंता कार्यालय राशमी की स्थापना की सोगात मिली हे | किसानो के लिए 50 हजार नए कृषि कनेक्शन, रबी 2025 हेतु विधुत वितरण के पीक सप्लाई में वर्धि करना, PM किसान निधि राशी में वर्धि 9 हजार प्रतिवर्ष युवाओ के लिए राजस्थान रोजगार निति 2025 के तहत 500 करोड का विवेकनादं रोजगार सहायता कोष, 1 लाख 25 हजार नवीन भर्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1250 प्रतिमाह कई घोषणाओ पर उन्नत राजस्थान का यह उन्नत बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगा। राजस्थान के विकास में यह बजट एक नया अध्याय लिखेगा और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल एवं उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन |
राजस्थान में पेश हुआ देश का पहला ‘ग्रीन बजट’, नाथद्वारा बनेगी क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी :विधायक श्री मेवाड़

धर्म-आध्यात्म से लेकर विज्ञान (स्पिरिचुल टू साइंस) की संकल्पना साकार करता है बजट : मेवाड़
राजसमंद नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जनकल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंए राज्य सरकार के बजट-2025 पर प्रतिक्रया देते हुए इसे विकासोन्मुखी और समावेशी विकास का आधार बताते हुए ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की दिशा में यह बजट बड़ा कदम साबित होगा।
मेवाड़ ने कहा है कि इस बजट से धर्म-आध्यात्म से लेकर विज्ञान (स्पिरिचुल टू साइंस) की संकल्पना साकार होती दिखाई देती है।
मेवाड़ ने राज्य बजट 2025-26 में 150 करोड़ रुपए की लागत से नाथद्वारा एवं उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयत्र तथा केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर नाथद्वारा शहरी क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य चयनित शहरों में आगामी तीन वर्षों में 900 करोड़ रुपए का कोश गठित कर क्लीन एंड ग्रीन (इको सिटी) के रूप में विकसित किये जानी घोषणा पर आभार जताया है।
मेवाड़ ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराने के लिए पशु आहार संयत्रों का विस्तार करने हेतु 540 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाने की घोषणा, सामुदायिक सोलर प्लांट्स, विवेकानंद स्किल इंस्टीट्यूट, मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में श्री अन्न आधारित उत्पादों को शामिल किया जाना, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान, 30 हजार किमी लंबाई में तारबंदी के लिए अनुदान, जिला चिकित्सालयों में डायबिटीज सेंटर स्थापित किये जाने जैसी घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन से धरातल पर व्यापक बदलाव परिलक्षित होंगे और प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने राजस्थान सरकार के बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान सरकार का पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है।
पी एम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ‘हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया है। बजट 2025 खुशहाल राजस्थान, आपणो अग्रणी राजस्थान की नींव रखते हुए हर घर खुशहाली लायेगा।













