फार्मेसी छात्रों ने सीखा दवा बनाने का लाइव प्रोसेस

फार्मेसी छात्रों ने सीखा दवा बनाने का लाइव प्रोसेस, मेवाड़ यूनिवर्सिटी का डी.डी. फार्मास्युटिकल्स, जयपुर में इंडस्ट्रियल विज़िट

चित्तौड़गढ़| मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़ के फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष) के 80 विद्यार्थियों ने शनिवार को डी.डी. फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर का औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को दवा निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण की बारीकियों से अवगत कराना था।

विद्यार्थियों को दो बैचों में विभाजित कर फैक्ट्री के दो प्रमुख विभागों उत्पादन विभाग और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग का निरीक्षण करवाया गया। उत्पादन विभाग में विद्यार्थियों ने टैबलेट और कैप्सूल निर्माण की पूरी प्रक्रिया को देखा। इसमें ग्रेनुलेशन (दाना बनाना), टैबलेट पंचिंग (दवा को टैबलेट के रूप में दबाना) और कोटिंग (बाहर से लेप चढ़ाना) की प्रक्रियाएँ शामिल थीं। इस दौरान विद्यार्थियों को शेड्यूल-एक्स जैसी संवेदनशील दवाओं के निर्माण में अपनाई जाने वाली सावधानियों और गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज़ (उत्तम निर्माण प्रथाओं) के पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गुणवत्ता नियंत्रण विभाग में विद्यार्थियों को यह बताया गया कि किस प्रकार कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद तक की गुणवत्ता की जाँच की जाती है। उन्होंने उच्च प्रवाह द्रव क्रोमैटोग्राफी (एच.पी.एल.सी.), गैस क्रोमैटोग्राफी (जी.सी.) और पराबैंगनी दृश्य स्पेक्ट्रोफोटोमीटर (यू.वी.) जैसे उन्नत उपकरणों का अवलोकन किया तथा उनकी कार्यप्रणाली को समझा। विभाग के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मानक संचालन प्रक्रियाएँ (एस.ओ.पी.) समझाते हुए बताया कि फार्मास्युटिकल उद्योग में इनका पालन अनिवार्य होता है। इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई, बल्कि उन्होंने उद्योग विशेषज्ञों से संवाद कर फार्मा क्षेत्र में करियर की संभावनाओं और व्यावसायिक चुनौतियों को भी जाना।

पूरे भ्रमण का नेतृत्व फार्मेसी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर तन्या शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक रोहित सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में कुलबीर सर और सुश्री यामिनी व्यास ने विशेष भूमिका निभाई। फार्मेसी विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डी.डी. फार्मास्युटिकल्स की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें प्रत्यक्ष प्रायोगिक अनुभव प्रदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें