Bhilwara: जनता त्रस्त सरकार मस्त

जनता त्रस्त – सरकार मस्त” : भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन एवं ज्ञापन

भीलवाड़ा 6 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और दमनकारी कार्यशैली के विरुद्ध ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जन मुखर्जी उद्यान में एकत्रित हुऐ और रेली के रूप में भाजपा सरकार हाय – हाय ,एवं सरकार विरोधी नारे लगाते हुऐ कलेक्ट्रेट पहुँचे।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी मानसिकता से ग्रस्त है। भाजपा का शासन जमीनी स्तर पर असफल हो चुका है, हर मोर्चे पर विफलता और प्रशासनिक अराजकता का माहौल बन गया है। सरकार सत्ता के मद में चूर होकर आमजन के साथ दोगला व्यवहार कर रही है, राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और जनता की आवाज़ को दबाने में जुटी हुई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन वाली यह ” अकर्मण्य सरकार” है, जो विकास और जनसेवा के कार्यों को छोड़कर केवल झूठे वादों, दिखावटी इवेंट्स और प्रचार प्रसार में व्यस्त है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,किसान और मजदूरों की समस्याएं चरम पर हैं लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री और नेता जनता के दुःख-दर्द से पूरी तरह बेपरवाह होकर “जनता त्रस्त – सरकार मस्त ” की नीति पर चल रही हैं।

भाजपा शासन में आम आदमी की आवाज़ दबाने का सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है। सत्ता के संरक्षण में अराजक तत्व खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल उठाने वालों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं। आज प्रदेश की जनता सरकार से जवाब मांग रही है और आने वाले समय में इस जनविरोधी सरकार को जनता माफ नहीं करेगी। समय रहते सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो जनता के समर्थन के लियॆ कांग्रेस सड़क पर उतरकर सरकार से जवाब मांगेगी। कांग्रेस प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , किसान कांग्रेस के राजेश चौधरी , पूर्व यूथ अध्यक्ष किशन जाट , पीसीसी सदस्य शंकर लाल गाडरी ,मनोज पालीवाल , सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , पूर्व सभापति मधु जाजू ,मंजू पोखरना , कैलाश सेन , जी पी खटीक ,महेश सोनी , ईश्वर खोईवाल ,राजेन्द्र जैन ,एडवोकेट ओमप्रकाश तेली ,रफीक शेख , अर्चना दुबे , चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फरियाद मो. पुर सरपंच हरफूल जाट , अब्दुल सलाम मंसूरी , कलीम काजी , रफीक टांक , सुरेश व्यास , गुडविन मसीह ,अभिषेक दाधीच ,सेवादल उपाध्यक्ष कुन्दन शर्मा , महासचिव शिवराज सुराणा , संदीप टेलर , मुन्ना राम मीणा , आशीष राजस्थला ,अनिता कंवर शक्तावत , रियाज मो .जगदीश चन्द्र ओझा , कान्ता कंवर , ममता शर्मा , कय्यूम लौहार ,मो. हारून , अली मंसूरी ,कस्तूरी देवी जाट ,पार्षद वसीम , मुस्ताक अली मंसूरी , मीज़ान गंगापुर ,दुर्गेश पानेरी , परसरामजाट ,अरुण चन्द्र देराश्री , भंवर जाट , सुनील दत्त , योगिता सुराणा , नरेन्द्र सिंह गुढ़ा , कैलाश कोली , राजेन्द्र सिंह राठौड़ , दिनेश बैरवा ,मुकेश घुसर, घनश्याम लाल शर्मा ,सुरेश बम्ब सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें