संगम महादेव मंदिर भोई खैडा मे आयोजित होगा शिव रात्री पर भव्य मैला
चितौडगड शहर के भोई खैडा वार्ड मे गम्भीरी बेडच नदियो के बीच स्थित प्राचीन संगम महादेव मंदिर पर दिनांक 26 से 2 मार्च भव्य मैला का आयोजन को लेकर संगम महादेव विकास एंव मेला समिती के तत्वावधान मे आयोजित बैठक मे निर्णय किया गया मैला पाच दिवसीय होकर मेल मे 100 दुकान लगाई जा रही उसकी निशुल्क आवंटन रखा गया है उसमे कपडे खिलोनो जूते-चप्पल रेडिमेड की सभी आयटम खाने पीने का सामग्री पीय प्रदात आइस्क्रीम सेटर हस्त सीलप कला की सामाग्री की दुकाने डोलर जूले चकरीया होगी संगम महादेव मंदिर का इतिहास यह रहा है कि यहा 1500 ई.वी मे महाराजाओ द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया बाद मे इस मंदिर का जीर्णोद्धार आस पास के 60 गांवो द्वारा करवाया गया कहा जाता है देश की आजादी के बाद ही यहा बहुत बडा सेमेला 60 गांवो ओर शहर के लोगो द्वारा भव्य मेला लगाया जाता रहा है बाद मे मेले का प्रारूप छोटा है लेकिन फिर भी यहा हजारो की संख्या मे भक्त जन आते रहे है प्रतिदिन सेकडो लोग यहा असथिया विसर्जन करने आते है विभिन्न दोश निवारण की पुजा पाठ यहा की जाती है इस मंदिर मेल की तैयारी लगभग एक महीने से चल रही है जिसमे नगर परिषद नगर विकास न्यास बिरला सीमेंट वर्क्स हिंदुस्थान जींक सभी संस्थाये सभी समाज जनो द्वारा सहयोग दिया जा रहा है मेल मे ही पाच दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एवं महिलाओ के लिए रस्सा कस्सी का आयोजन भी रखा गया है मेले का एवं दूसरी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 फरवरी से शुरू होगा 27 फरवरी को 10 हजार लोगो का महा भंडारा रखा गया है एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा 28 फरवरी को चितौडगड शहर के विधियालय के विद्यार्थीयो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेगे.
1 मार्च को एक शाम संगम महादेव के नाम प्रसिद्ध सींगर प्रेमशंकर जाट डांसर राखी रंगीली अनोखा राजस्थानी एवं अन्य कलाकारो द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी
2 मार्च को रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एंव मेले का समापन समारोह मे पारितोषिक वितरण किया जायेगा
बैठक मे गांव के प्रमुख पंच पटेल पुर्व पार्षद बाल किशन भोई पुर्व पार्षद हिरा लाल पुर्व पार्षद लालुराम नारायण भोई कालू भोई श्याम लाल भोई राम लाल भोई नंद लाल भोई सुरेश भोई शिव लाल भोई बडी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे
