पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने धनोरा डेयरी के 274 दुग्ध उत्पादको को 14 लाख 7 हजार एक सो दस रुपए का बांटा बोनस एवं 325 सदस्यों को वितरित की दुग्ध केतलियां
धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा द्वारा आयोजित किया गया लाभांश एवं बोनस
निंबाहेड़ा पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में निंबाहेड़ा में यहां निकटवर्ती ग्राम पंचायत फ़लवा के ग्राम धनोरा में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा द्वारा सोमवार को सायं दर अन्तर, पारितोषिक एवं लाभांश कार्यक्रम आयोजित किया गया।
धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष शंकर लाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां गांव धनोरा में दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा द्वारा सोमवार को सायं दर अन्तर,पारितोषिक एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा उपस्थित लगभग 325 दुग्ध उत्पादको को दर अन्तर,पारितोषिक तथा लाभांश वितरण किया गया जिसमें 274 दुग्धदाता सदस्यों को बोनस के रूप में 1407110/– रूपये की राशि,16 सदस्यों को पशु क्रय अनुदान योजना में प्रति सदस्य 10000/– रूपये,2 सदस्यों को सामान्य मृत्यु बीमा योजना के तहत प्रति सदस्य 40000/–रूपये, 3 सदस्यों को सरस लाडली योजना 11000/– रूपये की एफ डी आर,3 सदस्यों को आगजनी योजना के तहत प्रति सदस्य 10000/–रूपये, वंडर सीमेंट द्वारा 325 सदस्यों को प्लास्टिक की केतली एवं विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित की गई।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के समस्त पशुपालकों और दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़े समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के माध्यम से सदस्यों को सहकारी समिति से जुड़े होने से अच्छा मुनाफा तो मिल रहा है तथा साथ ही जिससे उनका इस समिति द्वारा आर्थिक उन्नति के साथ साथ सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। साथ ही आंजना ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 100 करोड़ रुपए का दुग्ध पाउडर प्लांट स्वीकृत किया था जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया है यह कृत्य भाजपा की संकीर्ण सोच को दर्शाता है।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा ने की वही कार्यक्रम में शामिल हुए बतौर विशिष्ट अतिथि निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमेश शर्मा, फ़लवा सरपंच भोपराज टांक,कारुन्डा के पूर्व सरपंच गोपाल जाट,यूनियन अध्यक्ष मोहन लाल जाट, ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश जाट, नन्नाणा सरपंच ओंकारलाल जाट ने की।
प्रारम्भ में अतिथियों के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा के अध्यक्ष शंकर लाल जाट,उपाध्यक्ष रतन लाल जाट सदस्य जमना लाल जाट, गुड्डी बाई गायरी, बादाम बाई गायरी भगवतीलाल जाट द्वारा माल्यार्पण व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर डेयरी उपाध्यक्ष रतनलाल जाट और सचिव माधव लाल जाट,जीत मल जाट, भगवान लाल गायरी, रतन लाल गायरी, जोगा लाल जाट, राम नारायण जाट, तुलसी राम धाकड़, देवीलाल जाट, देवीलाल अहीर तथा पी ई एन आई अधिकारी जमनालाल जाट, अकाउंटेंड सुरेन्द्र जाट, लागीरी बाई, शंकर लाल गायरी, भेरूलाल आमेटा ,सुरेश सुथार, गुलाबचंद,मदनलाल, कालूराम सालवी ,खुमान सिंह राजपूत ,विजय सिंह ,बब्बू सिंह ,नरपत सिंह सहित बड़ी संख्या में धनोरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड धनोरा के सदस्यगण, एवम् ग्रामवासी गण उपस्थित थे।
