मंदिर में चोरी का खुलास दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,। भदेसर थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 500 ग्राम चांदी के दो छतर बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 1.फरवरी को पोखर गाडरी निवासी सोनियाणा पुलिस थाना भदेसर ने दिनाक 05.जनवरी. को दोलतपुरा गाँव मे भेरूजी के देवरे से 500 ग्राम वजन के चाँदी के दो छतर चोरी होने के संबंध मे प्रकरण दर्ज करवाया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर उक्त घटना में चोरी गये माल की बरामदगी एवं आरोपियों की तलाश हेतु सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन मे अनिल कुमार शर्मा वृताधिकारी भदेसर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी धर्मराज मीना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन करते हुए प्रकरण मे जीतू उर्फ जीतमल पिता चम्पालाल जाट उम्र 44 साल निवासी दौलतपुरा थाना भदेसर तथा मदनलाल पिता गेहरू लाल जाट उम्र 36 साल निवासी मोड़ा खेड़ा थाना कपासन जिला चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया व मुल्जिमो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये चांदी के दो छतर वजन करीब 500 ग्राम व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई।मुल्जिम जीतू उर्फ जीतमल के खिलाफ 10 प्रकरण एवं मदनलाल के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 22 प्रकरण दर्ज है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें